पप्पू सरदार ने साकची थाना को सौंपा तीन मोबाइल,जानें क्या की लोगों से अपील

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस विभाग की अपील पर माधुरी दीक्षित के फैन सह साकची मनोहर चाट के संचालक पप्पू सरदार ने भी आज साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार को तीन नया स्मार्ट फोन सौंपा. पप्पू के इस प्रयास की सराहना करते हुए थाना प्रभारी ने अन्य लोगों से इसमें सहयोग की अपील की है. पप्पू सरदार हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों की मदद करते हैं.खासकर जिले में कैशलेश कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे सरकार एवं प्रशासन के जनहित के कार्यो में अपना अहम योगदान देते हैं। गोपाल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा कैशलेश को बढावा देने के कार्यक्रम में केवल 2 रुपये में कैशलेश के माध्यम से चाट बेचा था जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई थी। उसके बाद उन्हें जेएनएसी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। मतदाताओं को जागरुक करने के साथ कोरोना काल में भी वे लगातार लोगों को जागरुक करते रहे हैं। पप्पू ने लोगों से अपील की कि वे अपना पुराना मोबाइल भी ठीक कराकर पुलिस को सौंपे ताकि जो बच्चे स्मार्ट फोन के अभाव में पढाई से वंचित हैं, वे पढ सकें।

Share this News...