पंत शतक से चूके, भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के ऑफ-स्पिनर डॉम बेस ने 4 विकेट लिए। इंग्लिश टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत है।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी आर्चर ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत में पहली बार खेल रहे डॉम बेस ने इन दोनों के भी विकेट लिए।

पुजारा और पंत के बीच शतकीय साझेदारी
बेस ने पहले कोहली को ऑली पोप के हाथों शॉर्ट लेग में कैच कराया। जबकि, रहाणे को रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारत को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप की। बेस ने पुजारा को अपना तीसरा शिकार बनाया। वे 73 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा-पंत के बीच पिछली 4 पार्टनरशिप

53 रन: सिडनी टेस्ट पहली पारी
148 रन: सिडनी टेस्ट दूसरी पारी
61 रन: ब्रिस्बेन टेस्ट दूसरी पारी
119 रन: चेन्नई टेस्ट पहली पारी

Share this News...