Ranchi: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दे दी गयी. उल्लेखनीय है कि राज्य में गांव की सरकार पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही है. कार्यकारी समिति के जरिये जिला से लेकर गांवों तक काम कराये जा रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा.
अब राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. बताया जा रहा है कि मार्च आखिरी और अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जायेंगे. ऐसे में पंचायत चुनाव के मैदान में कूदने वालों के लिए आने वाला एक महीना काफी चुनौती भरा होगा. नवंबर दिसंबर में जो तैयारियां प्रत्याशियों ने शुरू की थी, वो तैयारी एक बार फिर से शुरू होते देखी जायेंगी.
बैठक में लिए गए अन्य निर्णय
-अखिलेखागार नियुक्ति नियामवली संसोधन प्रस्ताव पास
-झारखंड चिकित्सक कर्मियों के मानदेय में वृद्धि प्रस्ताव पारित
-आयुष चिकित्सका कर्मियों के मानदेय में वृद्धि प्रस्ताव
-कक्षकाल नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पारित
-सहायक कारपाल नियुक्ति नियावमली संसोधन प्रस्ताव पारित
-साहेबगंज में 32 किमी सडक़ के लिए 114 करोड़ की मंजूरी
-राज्यपाल के लिए नए वाहन के लिए 2 करोड़ की मंजूरी, कारकेड की गाडिय़ां बदलेगी
-पॉलटेक्निक शिक्षकों के पुनरीक्षित वेतनमान को मंजूरी
-बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी. अब 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.
-गुमानी बराज के लिए 365 करोड़ की मंजूरी
-राज्यों के 334 थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 5310 के लिए 78 करोड़ की मंजूरी
-झारखंड इकोनॉमी सर्वे रिपोर्ट को सदन में पेश करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी
-झारखंड राज्य कृषि उपज विधेयक को मंजूरी
-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि प्रस्ताव को मंजूरी
-एसटी-एससी के सरकारी सेवकों के प्रमोशन में आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी
इस तरह मिल रहा है उपभोक्ताओं को सब्सिडी
0-200 यूनिट पर सब्सिडी 2.75 रूपया
201-500 यूनिट पर सब्सिडी 2.05 रूपया
501-800 यूनिट पर सब्सिडी 1.85 रूपया
800 प्लस पर सब्सिडी 1.00 रूपया