राजनीतिक दलों से जुड़े स्थानीय लोग व व्यवसायी भी आयोजकों से नाराज, पं० प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम से बनाई दूरी

डोबो में 5 फरवरी से होने वाले पं० प्रदीप मिश्रा के कथा में कुछ स्वयंभू आयोजकों के मनमाने रवैये से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि जब कार्यक्रम की नींव रखी गई थी तो चांडिल एवं कपाली क्षेत्र के कई स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया है। चांडिल, कपाली, डोबो क्षेत्र के व्यवसायियों और बिल्डरों ने भी आयोजकों को खूब सहयोग किया। लेकिन, जैसे ही कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई और कार्यक्रम के दिन नजदीक आते ही आयोजक मंडली के दो – तीन कर्ताधर्ता ने अपना रवैया बदल डाला। जिन लोगों के सहयोग से क्षेत्र में चंदा मिली, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई हुई, जिन राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिन रात खड़े होकर पंडाल बनवाया है, अब उनका ही सम्मान नहीं हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांडिल, कपाली, डोबो, आसनबनी, चिलगु, चांडिल इत्यादि क्षेत्र के सत्ता पक्ष व विपक्षी दलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के खूब सहयोग किया है लेकिन अब उन सभी ने अपना हाथ खींच लिया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के स्थानीय प्रभावशाली लोगों को भी आयोजकों द्वारा महत्व नहीं दिया जा रहा है। वैसे लोगों से भी कार्यक्रम में एंट्री के लिए रुपए मांगे जाने लगे हैं। इसके कारण राजनीतिक दलों के लोग तथा व्यवसायी भी आहत हैं।

Share this News...