रांची: झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को राज्य के संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में दी। आजसू विधायक लंबोदर महतो के सवाल पर मंत्री ने कहा है कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है।
अभी पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों की परिसीमन, मतदाता सूची के पुनरीक्षण और प्रकाशन की प्रकिया चल रही है। यह काम मई-जून महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद पंचायत चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जनवरी में ही समाप्त हो चुका है कार्यकाल
त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल जनवरी महीने में ही समाप्त हो चुका है। कोविड-19 के कारण समय पर पंचायत चुनाव संभव नहीं हुआ और फिलहाल फौरी व्यवस्था के तहत कार्यकारी समिति के जरिए ही गांव की सरकार चलाई जा रही है। इस बीच झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज विभाग ने कार्यकाल पूरा कर चुके पंचायत के मुखिया, जिप अध्यक्ष और पंचायत समिति प्रमुख को अपने-अपने कार्यकाल का विस्तृत लेखा-जोखा जमा करने का निर्देश दिया है।