भारत में शुरू हुए वनडे विश्व कप के 11वां संस्करण में एक विवाद हो गया है
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के लिए आई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को भारत छोड़ना पड़ा है। सोशल मीडिया पर भारत और हिंदुओं पर किए गए पुराने ट्वीट्स और कॉमेंट्स को लेकर की गई जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें प्रेजेंटर की लिस्ट से हटा दिया। जैनब अब्बास ने कई मौकों पर भारत और हिंदुओं के विरोध में सोशल मीडिया पर ट्वीट्स किए थे।
जैनब अब्बास एक पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट, स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। उनका जन्म लाहौर में हुआ था और उन्होंने इंग्लैंड के विश्वविद्यालयों – एस्टन विश्वविद्यालय और वारविक विश्वविद्यालय से MBA की पढ़ाई की है। उनके पिता नासिर अब्बास पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के स्कूल में पढ़े हैं। वह फैसलाबाद के लिए क्रिकेट भी खेले।
उनकी मां अंदलीब अब्बास इमरान खान की पार्टी Pakistan Tehreek-e-Insaaf में सीनियर मेंबर हैं। इमरान सरकार के दौरान वह विदेश मामलों के लिए संघीय संसदीय सचिव भी रहीं।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल समा टीवी ने यह बताया था कि पाकिस्तान की मशहूर एंकर जैनब अब्बास को विश्व कप से हटा दिया गया है और उन्हें भारत से बाहर निकाल दिया गया है। जैनब को दुबई पहुंचाया गया है। अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि दावा किया जैनब ने व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ा है। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ जैनब को निर्वासित नहीं किया गया है, वह निजी कारणों से वापस गई है।’’ जैनब पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थी। हैदराबाद से उन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद सहित उन शहरों की यात्रा करनी थी जहां पाकिस्तान को खेलना है।
आईसीसी नहीं दे सकता दखल
समा टीवी ने बताया था कि जैनब ने अपने ट्वीट में भारत का अपमान किया था। इसके अलावा उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को भी अपमानित किया था। इस कारण उन्हें विश्व कप से अलग होना पड़ा है। जैनब आईसीसी की ब्रॉडकास्ट टीम में शामिल थीं। वह पाकिस्तान के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आई थीं। इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह देशों के बीच का विवाद है। अब इस पूरे मामले की सच्चाई आईसीसी के अधिकारी ने बता दी है।