Rajasthan-पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाना पड़ा महंगा शिक्षिका गिरफ्तार

उदयपुर

उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी को गिरफ्तार कर लिया गया। टीचर पर इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद बुधवार को अंबामाता पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भाषण या ऐसा कार्य करना) के तहत महिला को गिरफ्तार में लिया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने मजाक में यह पोस्ट कर दिया था। इसके लिए वह सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांग चुकी है। पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट करने या देश के विरुद्ध पोस्ट करने का इरादा नहीं था।
दरअसल, इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान महिला टीचर नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया में एक स्टेटस पोस्ट किया था। अभिभावकों का गुस्सा देखने को मिला और बढ़ते बवाल के बाद स्कूल में भी टीचर को निष्कासित कर दिया। बजरंग दल की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे के दूसरे दिन पुलिस ने महिला टीचर की गिरफ्तारी की है।

Share this News...