पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है. विपक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है.रविवार को बड़ा सियासी ड्रामा हुआ। प्रधानमंत्री इमरान खान को कुर्सी से हटाने की विपक्ष की कोशिश फिलहाल नाकाम हो गई। असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अनुच्छेद 5 के तहत विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके लिए डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का हवाला दिया।
इसके तुरंत बाद इमरान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। अब पाकिस्तान में अगले 90 दिन के अंदर आम चुनाव कराए जाएंगे। इमरान तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
इमरान ने जो किया वो देशद्रोह…
विपक्षी पार्टियों के पीएम दावेदार शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर लिखा- इमरान खान ने पाकिस्तान को अराजकता की तरफ धकेला है। उन्होंने जो किया, वो देशद्रोह से कम नहीं है। उन्हें संविधान के खुलेआम उल्लंघन का अंजाम भुगतना होगा। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा।
पाक में सियासी घमासान से जुड़े अहम अपडेट्स..
नेशनल असेंबली भंग करने को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई कल तक के लिए टल गई है।
हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच विपक्षी सांसदों नें संसद भवन पर कब्जा करके शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया।
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि आज जो हुआ, वो एक राजनीतिक प्रक्रिया है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली भंग करने के मामले में खुद नोटिस लेकर एक स्पेशल बेंच बनाई है।
स्पीकर के फैसले के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने नेशनल असेंबली पर कब्जा करके शहबाज शरीफ को PM चुन लिया।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे।
नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान को पागल और जुनूनी कहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसे सजा नहीं मिली तो जंगल राज आएगा।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर संविधान को तोड़ने का आरोप लगाया है।