.
पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद करने की धमकी दी है, जिसके बाद भारतीय एयरलाइंस की इंटरनेंशन फ्लाइट्स में रुकावट आ सकती है. इस बीच, टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) और बजट एयरलाइन IndiGO ने गुरुवार को यात्रा संबंधी एक जानकारी शेयर की है. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध कर दिया है, यह उम्मीद की जाती है कि उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए या वहां से आने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग का उपयोग करेंगी.’
‘Air India इस अप्रत्याशित हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है. हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में, हमारे कस्टमर्स और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.’
इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो ने भी अपने इंटरनेशनल रूट पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने की अचानक घोषणा के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हमारी टीमें आपको जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.’
रिफंड के लिए कर सकते हैं क्लेम
एयरलाइन ने कहा कि हम आपको नवीनतम उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो कृपया रीबुकिंग विकल्पों का पता लगाएं या हमारी वेबसाइट के माध्यम से रिफंड क्लेम कर सकते हैं. हम आपके धैर्य और समझ को बहुत महत्व देते हैं और इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने साथी नागरिकों के समर्थन में खड़े हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या कहा?
ये ऐलान पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा के बाद आई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि देश का हवाई क्षेत्र ‘तत्काल प्रभाव से सभी भारतीय स्वामित्व वाली या भारतीय संचालित एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.’
पाकिस्तान ने क्या-क्या ऐलान किया
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है. इसने वाघा सीमा चौकी को बंद करने का आदेश दिया और उस मार्ग से सभी सीमा पार पारगमन को निलंबित कर दिया. जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर गए थे, उन्हें 30 अप्रैल, 2025 तक वापस लौटना होगा.
इसके अलावा, पाकिस्तान ने सिख धार्मिक तीर्थयात्रियों को छोड़कर, सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं. SVES के तहत वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को 48 घंटे के भीतर बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है.