एन चंद्रशेखरन, सुंदर पिचाई, कृष्ण इल्ला, पूनावाला व अन्य पद्म भूषण से सम्मानित

जमशेदपुर । टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई कोविशिल्ड वैक्कसीन के पूनावाला समेत अन्य लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
स्वदेशी कोरोना वायरस टीके ‘कोवैक्सिन’ का उत्पादन करने वाली कंपनी भारत बायोटेक के कृष्णा इल्ला और सुचित्रा इल्ला तथा ‘कोविशील्ड’ विकसित करने वाली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला तथा टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला के साथ अल्फाबेट इंक और इसकी सहायक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदरराजन पिचाई भी व्यापार और उद्योग के उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।

Share this News...