79.13 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस हुई लखनऊ रवाना


रेलवे ने राउरकेला व बोकारो स्टील सिटी से भी एक्सप्रेस ट्रेन रवाना की
जमशेदपुर, 3 मई : कोरोना महामारी के दौरान देश के कई अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए सोमवार की शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन से ऑक्सीजन एक्सप्रेस 79.13 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ के लिए रवाना की गई. दो अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी अलग-अलग रेलवे स्टेशन से रवाना की.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने देश के अलग-अलग जगहों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. रेलवे अपने अधिकार क्षेत्र से अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. सोमवार की शाम करीब सवा छ: बजे टाटानगर स्टेशन से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली रेक लखनऊ के लिए रवाना की गई. ऑक्सीजन एक्सप्रेस 79.13 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीन लेकर रवाना की गई. लखनऊ के लिए दस टैंकर में ऑक्सीजन भर कर रवाना किया गया. बताया जाता है ऑक्सीन लिंडे इंडिया की ओर से उपलब्ध करायी गई. रेलवे ने दो अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस टे्रन को रवाना की. एक ट्रेन ने चार टैंकरों में 38.95 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन बोकारो स्टील सिटी से भेजा गया. दूसरी ट्रेन राउरकेला से फरीदाबाद के लिए भेजा गया जिसमें तीन टैंकरों में 41.74 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 23 अप्रैल से ऑक्सीजन टे्रन को चलाना शुरू किया था. अब तक 17 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में 800 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन देश के अन्य जगहों पर भेजा जा चुका है. रेलवे ने बोकारो से लखनऊ के लिए दस ऑक्सीजन एक्सप्रेस टे्रेन व 4 ट्रेनों को बोकारो से भोपाल, सागर, मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए भेज चुकी. दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला से हरियाणा के फरीदाबाद व एक ट्रेन टाटानगर से लखनऊ के लिए चलाई गई हैं. रेलवे के अधिकारी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के आने-जाने की सुविधा के लिए 24 घंटे तैनात है. रेलवे राज्य सरकार के अनुरोध पर और अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.

Share this News...