जुस्को की होने वाली फाइनांस कमेटी को विपक्ष ने बताया असंवैधानिक

जमशेदपुर, 27 मार्च (): जुस्को श्रमिक युनियन की शुक्रवार को फाइनांस कमेटी व शनिवार को कमेटी मीटिंग बुलायी गई है जिसे विपक्ष ने पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया है. विपक्ष का कहना है कि 31 मार्च, 2020 को कार्यकारिणी की अवधि पूरी हो गई है. चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है इसलिए फाइनांस कमेटी या कमेटी मीटिंग पूरी तरह से असंवैधानिक है.विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल का कहना है कि यूनियन की कार्यकारिणी 31 मार्च 2020 को ही समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में चुनाव को 90 दिनों तक टाला जा सकता है लेकिन उसकी भी अवधि समाप्त हो चुकी है। यूनियन चुनाव का मामला झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन है इसलिए यूनियन नेतृत्व अपने फायनांस कमेटी और कमेटी मीटिंग के माध्यम से अपने किए गए खर्चों को अपने समर्थक कमेटी सदस्यों से स्वीकृत कराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने यूनियन की फंड का दुरुपयोग की आशंका जाहिर की है.

Share this News...