जिले में कोरोना से एक की मौत, 101 पॉजिटिव

जमशेदपुर, 3 अप्रैल (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 2158 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 101 पॉजिटिव मिले. जिले में 26 लोग संक्रमण मुक्त हुए. वहीं घोड़ाबांधा से 59 वर्षीय एक व्यक्ति को मृत अवस्था में टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया है. जिले में 101 कोरोना पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 19171 मरीज मिले हैं जबकि 18245 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 549 हो गई है. टाटा मोटर्स अस्पताल में घोड़ाबांधा से 59 वर्षीय एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया. जब शव की कोरोना जांच की गई तो पॉजिटिव आयी. जिले में अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. शहरी क्षेत्र के 98, घाटशिला से दो व धालभूमगढ़ के एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 95.67 प्रतिशत जबकि राज्य की 96 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी दर 93.90 प्रतिशत है.
—————
जिले में 3175 लोगोंं ने ली कोरोना वैक्सीन
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में विशेष कोराना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को जिले में 3175 लोगों ने पहला डोज जबकि 474 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक जिले में 93204 लोगों ने पहला डोज जबकि 20205 लोगों ने दूसरा डोज लिया. ग्रामीण क्षेत्रों में 376 लोगों ने पहला डोज जबकि 203 लोगों ने दूसरा डोज लिया. शहरी क्षेत्र में 2799 लोगों ने पहला जबकि 271 लोगों ने दूसरा डोज लिया. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक बहरागोड़ा में 113 लोगों ने वैक्सीन ली. शहरी क्षेत्र में एनयूएचएम अर्बन में 1502 लोगों ने वैक्सीन ली.

Share this News...