Jamshedpur,26 Sept:सिदगोड़ा गणेश पूजा मैदान में आज रविवार को स्वर्गीय जगबंधु मुंडा एवं तारा देवी स्मृति एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कंबाइंड काली पूजा कमेटी और सिदगोड़ा मुखी समाज के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सांसद पूर्वी सिंहभूम विद्युत वरण महतो ने इस फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत उद्घाटन किया ।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव श्रीवास्तव – राष्ट्रीय महामंत्री यूथ इंटक एवं कोषाध्यक्ष झारखंड इंटक , रंजीत कुमार – थाना प्रभारी सिदगोड़ा , संपादक चमकता आईना -बृजभूषण सिंह , एनएसयूआई के छात्र नेता- परविंदर सिंह ,भालुबासा साईं संस्थान के संस्थापक -बादल मुखी ,भाजपा नेता समाजसेवी -शंकर रेड्डी , समाजसेवी -रत्नेश तिवारी एवं नीरज सिंह उपस्थित होकर प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल होते हुए आयोजक और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कई चोटी के जिला एवं जिला के बाहर की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता की कुल 24 टीमों के बीच नॉकआउट आधार पर रोमांचकारी मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता में जेएसए के क्वालिफाइड निर्णायकों ने खेल का सफलतापूर्वक संचालन किया और खेल उद्घोषक शम्भू मुखी, पप्पू एवं आनंद ने खेल का संचालन किया धन्यवाद ज्ञापन त्रिदेव मुखी ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक शंकर मुंडा रहे ।इस प्रतियोगिता का अंतिम मैच रोमांचकारी रहा ।फाइनल मैच का फैसला टाईब्रेकर से हुआ ।स्कोर 03 -02 रहा ।इस मैच में टीम कदमा की बेनाम टीम ने टाई ब्रेकर में यूबीसी 10 नंबर टिनप्लेट मुखी बस्ती को एक गोल से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। यूबीसी टीम उपविजेता रही । प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह समाजसेवी शंकर राव, रत्नेश तिवारी ,बादल मुखी ,श्रीनाथ मुखी ने विजेता , उपविजेता टीम , बेस्ट गोलकीपर और टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर को बारी बारी से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम कदमा बेनाम को ₹30000 नकद ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जर्सी देकर सम्मानित किया, उपविजेता टीम को ₹20000 नकद ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर रहे सीबीसी कैरेज कॉलोनी की टीम को नकद ₹10000 एवं इंडिविजुअल पुरस्कार दिए गए ।टूर्नामेंट के चौथे स्थान पर रही टीम चक्रधरपुर की लायन हाट टीम को ₹5000 नकद ट्रॉफी और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए ।अंत में बेस्ट गोलकीपर बेनाम टीम के नितिन मुखी को ₹2000 नकद और ट्रॉफी प्रदान किया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब यूबीसी टीम के पवन मुखी को ₹2000 नकद और नई साइकिल देकर सम्मानित किया गया। खेल आयोजन के कार्यकर्ताओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया ।प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से शंकर मुखी, श्रीनाथ मुखी, कमलेश मुखी, गणेश मुखी , अखिलेश मुखी , उत्तम मुखी, बिट्टू मुखी निखिल मुखी , कार्तिक , विकास, आनंद प्रसाद , शंकर मुखी , सुमन और देवराज का विशेष सराहनीय योगदान रहा।