झारखंड : ओमीक्रोन को लेकर ताबड़तोड़ मीटिंग शुरू, सख्ती के संकेत

जमशेदपुर। कोरोना के नए वैरीअंट ओमिक्रोंन को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो गया है। वही झारखंड के पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी ओमीक्रोन के दो मरीज मिल गए हैं जिसे लेकर झारखंड में भी हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ोतरी शुरु हो गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर गंभीर हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ताबड़तोड़ मीटिंग शुरू हो गई है। बताया जाता है कि शुक्रवार को रांची में राज्य के सभी जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जो स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में चल रही है। पिछले दिनों जमशेदपुर में भी एक बैठक के दौरान नए कोरोना वायरस को देखते हुए सख्ती लागू करने के संकेत दिए गए। उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

Share this News...