ओलीडीह में आटो चालक की पीटपीटकर हत्या,थाना व अस्पताल में हंगामा

जमशेदपुर 5 मई संवाददाता :ओलीडीह थाना अंतगंर्त पारसनगर निवासी मनोज राय की राजेन्द्र नगर में बीती रात पीटपीट कर हत्या कर दी गयी.मृतक की लाश पुश्तैनी मकान मेें मिली है .जिसके शरीर पर जख्म के निशान पाये गये है. बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की गयी है. पत्नी सोनी देवी के बयान पर रिश्तेदार राजु ,मगंला ,कृष्णा,व सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया ह.ै गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना व एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया गया .पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया .वहीं परिजनों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ही शव का दाह सस्कांर करेगें.35वर्षीय राय आटो चालक है.पत्नी का आरोप है की पुश्तैनी मकान को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा था तीस अप्रैल को आरोपियो ने जान से मारने की धमकी दी थी.जिनके साथ विवाद भी हुआ था.गुरुवार की रात पत्नी को मनोज ने मोबाइल पर कहा था कि लाठी डंडा व लोहे के रॉड आदि से लैस होकर रामु,मंगला,सोनू,कृष्णा पीछा कर रहे है वह अंधेरे में छिपकर बैठा है हो सकता है मेरी हत्या कर दें.धमकी मिलने के बाद वह भय से दो मई से रिश्तेदार के यहां हरहरगुटु बागबेड़ा में रह रही थी घटना की रात भी हरहरगुटु में थी .रामनवमी के दिन भी मनोज के साथ आरोपियो ने मारपीट की थी.मनोज के रिश्तेदार बागबेड़ा के पूर्व पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव ने कहा कि जबतक हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो जाती है तबतक शव का दाहसस्कांर नही किया जायेगा.जरुरत पड़ी तो शव के साथ थाना के समाने प्रदर्शन किया जायेगा.शव को शीतगृह मेंं सुरक्षित रख दिया गया है.पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.

Share this News...