पेंशन के लिए टूटी कुर्सी का सहारा लिया, कड़ी धूप में कई किलोमीटर चलीं बुजुर्ग

बुजुर्ग की परेशानी देख पसीजा निर्मला सीतारमण का दिल, दिए ये निर्देश

सोशल मीडिया पर 70-वर्षीय बुजुर्ग का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर वह पेंशन लेने जाती दिख रही हैं. चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग नंगे पांव टूटी कुर्सी के सहारे चल रही हैं. वीडियो ओडिशा के झारगांव का बताया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री ने एसबीआई बैंक को टैग करते हुए मामले पर संज्ञान लेने कहा.
बुजुर्ग महिला का वीडिया एक न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि महिला का नाम सूर्या हरिजन है, जो अपनी टूटी हुई कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर पेंशन लेने जा रही हैं. झारगांव के एसबीआई ब्रांच के मैनेजर ने कहा कि बुजुर्ग की उंगली टूटी हुई है, इसलिए उन्हें पेंशन निकालने में परेशानी हो रही है. हम जल्द ही मामले को निपटा लेंगे.

‘क्या वह बैंक मित्र के बारे में नहीं जानतीं?’
इसी वीडियो को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रीट्वीट करते हुए कहा कि देख सकती हूं कि बैंक के मैनेजर ने रिस्पॉन्ड किया है, लेकिन फिर भी उन्होंने डीएफएस इंडिया या डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (वित्त मंत्रालय) और एसबीआई को टैग करते हुए मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि ‘क्या वह बैंक मित्र के बारे में नहीं जानतीं?’

एसबीआई ने तुरंत दिया वित्त मंत्री को जवाब
वित्त मंत्री के ट्वीट पर एसबीआई ने जवाब देते हुए कहा कि बुजुर्ग महिला गांव में स्थित सीएसपी पॉइंट से हर महीने अपने पेंशन की रकम निकालती हैं. बुढ़ापे की वजह से सीएसपी पॉइंट पर उनका फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं कर रहा था. इसके लिए वह अपने रिश्तेदार के साथ झारगांव एसबीआई ब्रांच पहुंचीं. बैंक मैनेजर ने उन्हें तुरंत ही उनके अकाउंट से पैसे निकालकर दिए.
मैनेजर ने उन्हें यह भी बताया कि उनका पेंशन का पैसा उनके दरवाजे तक पहुंच जाया करेगा. एसबीआई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में यह भी कहा गया है कि महिला के लिए एक व्हीलचेयर की सुविधा भी दी जाएगी.

Share this News...