ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नव किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने जनसभा में जाने के दौरान गोली मार दी। एएसआई गोपाल दास ने करीब से मंत्री पर छह राउंड फायर किया, जिसमें से पांच राउंड उनके सीने में लगे ।आनन-फानन में नव किशोर दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया.दास की भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में मौत हो गयी
उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया था. गोली उनके सीने में बायीं ओर लगी थी. खून से लथपथ स्वास्थ्य मंत्री को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. गोली निकालने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के दौरान मंत्री झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार की अगली सीट पर बैठे दास जैसे ही नीचे उतरे एसआई ने उनके सीने में दो गोली मार दी। खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़ेे।
घटनास्थल पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें पक?ा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दास से मिलने अस्पताल पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले एसआई गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है।
लोगों ने पुलिसकर्मी को गोली चलाकर भागते देखा
आई विटनेस एडवोकेट राम मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था।
पत्नी का दावा- मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा एसआई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो- मंत्री पर फायरिंग करने वाला ्रएसआई गोपाल दास मानसिक रूप से बीमार है, जिसका वो 7-8 साल से इलाज करा रहा है। यह बात गोपाल की पतनी जयंती ने कही है। जयंती का कहना है कि दवा लेने के बाद ही गोपाल सामान्य व्यवहार करता है। उन्होंने कहा- मुझे घटना की जानकारी न्यूज से ही मिली थी। वो पांच महीने पहले घर आया था। रविवार सुबह मेरी और बेटी की उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इसके बाद बात नहीं हुई।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा- हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का
निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।
झारसुगुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक
नब किशोर दास ने ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। इसके बाद 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते। 2014 में भी कांग्रेस से जीते। साल 2019 का चुनाव वे बीजू जनता दल से ल?कर लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए। नब किशोर दास को क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माना जाता है.