UP News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉक्टर माद्री काकोटी का एक वीडियो अब उनके लिए मुसीबत का सबब बनता नजर आ रहा है. उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पहलगाम हमले के बाद प्रोफेसर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इतना ही नहीं उनका वीडियो, पाकिस्तान में भी वायरल हुआ और उसको पड़ोसी मुल्क के विभिन्न अकाउंट्स से रिपोस्ट किया गया.
अब लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने भाषा विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उन्होंने अपने पोस्ट में जैसी भाषा का प्रयोग किया गया है, वो विश्वविद्यालय और देश की छवि को धूमिल कर सकता है.
कुलसचिव की चिट्ठी में क्या?
प्रशासन ने आरोप लगाया है कि उस पोस्ट को एक पाकिस्तानी हैंडल द्वारा भी रीपोस्ट किया गया, जिससे विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुँचने की आशंका बढ़ गई है. पत्र में शिक्षिका से पांच कार्य दिवसों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यूपी में घर से दूर रहने वाली महिलाओं के लिए योगी सरकार का बड़ा गिफ्ट, लिया ये फैसला
कुलसचिव विद्या नंद त्रिपाठी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है- ‘सोशल मीडिया, विभिन्न छात्रों एवं छात्र संगठनों द्वारा प्रेषित लिखित शिकायतों तथा अन्यान्य लोगों से प्राप्त दूरभाष पर सूचना के अनुसार आप द्वारा पोस्ट किया गया है कि – धर्म पूछ कर गोली मारना आतंकवाद है. धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर लोगों को नौकरी से निकालना, धर्म पूछकर घर न देना,धर्म पूछकर घर बुलडोज करना, वगैरह, वगैरह भी आतंकवाद है. असली आतंकी को पहचानो.’
पत्र में कहा गया है कि उक्त संदेश व डाला गया वीडियो, पाकिस्तान द्वारा संचालित एक्स हैंडल पर भी रिपोस्ट किया जा रहा है. आपको निर्देशत किया जाता है कि साक्ष्य सहित पांच दिनों के भीतर जवाब दें