एनआईटी कैंपस में 2 अप्रैल से एनटीपीसी नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता -मीरा मुंडा

10 लाख रुपए है इनामी राशि-

सरायकेला: आदित्यपुर स्थित एनआईटी कैम्पस में द्वितीय एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट 2022 का 2 से 11 अप्रैल तक किया जा रहा है। सोमवार कोआयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी सरायकेला खरसावां आर्चरी एसोसिएशन की अध्यक्ष मीरा मुंडा ने दी।
श्रीमती मीरा मुंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में मे देश भर से सीनियर, जूनियर तथा सबजूनियर वर्ग के प्रतिभागी शामिल होने। मीरा मुंडा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में देश के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा खेल राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को आमंत्रित किया गया है। टूर्नामेंट में कुल 10 लाख रुपए इनाम के तौर पर रखा गया है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, राजीव वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।
जिला तीरंदाजी संघ के 52 से भी अधिक खिलाडय़िों ने मनवाया है अपना लोहा
खरसावां जिला तीरंदाजी संघ जो वर्ष 2004 से गठित हुआ है, इससे जुडक़र अब तक 200 से अधिक राष्ट्रीय तीरंदाज अपना लोहा मनवा चुके हैं, जिला तीरंदाजी संघ में कुल 26 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है, जबकि 52 से भी अधिक तीरंदाज ने सफल प्रदर्शन कर खेल कोटा से रेलवे, सीआरपीएफ, बैंक, आइटीबीपी समेत देश के नामी-गिरामी तीरंदाजी अकैडमी में नौकरी कर रहे हैं ,गौरतलब है कि तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी ,विश्व चैंपियन पलटन हांसदा, ओलंपिक में विजेता गोरा हो भी सरायकेला तीरंदाजी संघ से जुड़े खिलाड़ी है।

Share this News...