किताब के पन्ने व आंकड़े रट कर ज्यादा मार्क्स हासिल करने के बजाय बेहतर नागरिक बनें : राज्यपाल

– नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षात समारोह आयोजित, कुल 390 विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट
– 11 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड तो 8 को मिलेगा सिल्वर मेडल

सोमवार को जमशेदपुर के पहले प्राइवेट यूनिवर्सिटी नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस उपस्थित थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल मोड में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें यूनिवर्सिटी के कुल 390 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. जिसमें बी.बी.ए (2018 -21), बी.सी.ए. (2018 -21), एम.बी.ए, एम.सी.ए के (2018 -20) और (2019 -21), बी.एड के (2018-20) और (2019 -21) के छात्र-छात्राएं शामिल थे. दीक्षांत समारोह में 11 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक जबकि 8 विद्यार्थियों को रजत पदक दिया गया. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में पठन-पाठन में तेजी से बदलाव हुआ है. उन्होंने इनोवेटिव टीचिंग व लर्निंग पर बल दिया. साथ ही कहा कि शिक्षा का अर्थ सिर्फ अधिक से अधिक ही अंक हासिल करना नहीं है, बल्कि सही मायने में राष्ट्र हित में काम आना व देश के लिए बेहतर नागरिक बनना है. इस दौरान कुलाधिपति श्री एमएम सिंह ने यूनिवर्सिटी की स्थापना काल से लेकर अब तक के सफर के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बल पर आज विश्वविद्यालय ना सिर्फ झारखंड बल्कि अन्य राज्यों के बच्चों को भी अपनी अोर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने आने वाले दिनों में अपने विजन की जानकारी भी दी. इस दौरान विवि के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, कुलपति डॉ. गौरांग चरण नंदा, प्रति कुलपति डॉ. आचार्य ऋषि रंजन और कुल सचिव नागेंद्र कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Share this News...