नुवोको विस्टास कॉर्प में बकाया वेतन पर मजदूरों ने 3 घंटे रखा गेट जाम

जमशेदपुर : नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका मजदूरों व पेटिदार के बकाया वेतन को लेकर कंपनी का 3 घंटे गेट जाम रहा। बाद में कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद गेट जाम हटाया गया। कंपनी का ठेका फॉर्म केइसी ( KEC) के कई ठेका मजदूरों का बकाया वेतन है। इसके साथ ही केईसी के अंतर्गत काम करने वाले पेटीदार का भी बकाया चल रहा है। इसको लेकर ठेका मजदूरों के साथ ही पेटीदार भी आक्रोशित थे। अचानक बुधवार सुबह 7 बजे कंपनी का गेट मजदूरों ने जाम कर दिय इसके बाद गोविंदपुर से कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडे, मजदूर नेता अंबुज ठाकुर, राजीव पांडे समेत अन्य नेतागण पहुंचे। वार्ता के दौरान मजदूरों के बकाये वेतन एवं पेटीदार का बिल शुक्रवार को सभी के खाते में भुगतान के आश्वासन के बाद गेट जाम हटाया गया। मालूम हो कि कंपनी में विस्तारीकरण चल रहा है जिसमें दिन कई ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों के बकाया वेतन के चलते आंदोलन और गेट जाम होते रह रहा है। वार्ता में मुख्य रूप से प्रबंधन की तरफ से अतुल कुमार, राहुल चटर्जी, अनिल गोस्वामी तथा मजदूर नेता चंदन पांडेय, अम्बुज ठाकुर, राजीव पाण्डेय, हिमांशु कुमार, दीपू कुमार, अमन कुमार आदि उपस्तित थे।

Share this News...