प्रबंधन एक कदम आगे तथा मजदूर नेता एक कदम पीछे हटने को तैयार
Bokari 22 जून : आज NJCS की हुई वर्चुअल मीटिंग में सेल के कामगारों के वेज रिवीजन पर सहमति नहीं बनी तथा दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई . मजदूर नेता 15% एमजीबी ,35% पार्क तथा 9% पेंशन की अपनी पुराने मांग पर अडिग रहें ,जबकि प्रबंधन की ओर से कई तरह का प्रस्ताव दिया गया जिसे मजदूर नेताओं ने ठुकरा दिया। लगभग 3 चरणों में 5 घंटे तक चली बैठक में कोई सहमति नहीं बनी, लेकिन प्रबंधन ने कल होने वाली बैठक में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत जरूर दिया । मजदूर नेताओं ने भी कल की बैठक में समझौतावादी रुख अपनाने का संकेत दिया ।प्रबंधन की ओर से मजदूर नेताओं को एक ठोस प्रस्ताव तैयार कर आज होने वाली बैठक में रखने का सुझाव दिया गया । सभी 5 श्रमिक संगठनों ने देर शाम इस संबंध में विचार विमर्श किया ।सूत्रों के अनुसार मजदूर नेता एक कदम पीछे हटने के लिए तैयार है ,लेकिन प्रबंधन को भी अपनी जिद छोड़ कर आगे बढ़ना होगा ।सेल के लगभग 60000 कामगारों का बुधवार को होने वाली बैठक पर ध्यान लगा है ,हालांकि मजदूर नेताओं का कहना है कि बुधवार को सिर्फ वेज रिवीजन पर चर्चा होगी ।उसके बाद ठेकेदार मजदूरों का वेतन बोनस समेत अन्य सुविधाएं तथा कोविड-19 से मरने वाले कामगारों तथा अधिकारियों के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा के संबंध में भी बात होगी। सभी तीन मुद्दे पर निर्णय होने के बाद ही समझौता पर हस्ताक्षर होगा