,
नई दिल्ली, एजेंसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जाता है कि दोनों नेताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और विपक्ष की एकता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की।
नीतीश कुमार के बिहार में एनडीए से बाहर निकलने और राजद, कांग्रेस और वामपंथियों के बाहरी समर्थन के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।
इन नेताओं से भी मुलाकात करेंगे कुमार
कुमार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उनके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (हृष्टक्क) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एच डी कुमारस्वामी सहित कई विपक्षी नेताओं से मिलने की संभावना है।
कुमार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और वाम दलों के नेताओं से भी मिल सकते हैं। वे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
‘मेरी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है’
वहीं, जब बिहार के मुख्यमंत्री से उनके प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विपक्ष एकजुट होगा तो अच्छा माहौल बनेगा। मेरी (प्रधानमंत्री बनने की) कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है।