रांची Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग एकजुट होकर काम करेंगे। आपस में बात कर ली है। हमारी राय है कि विपक्ष के अधिकांश लोग एकजुट हो जाएं। हमारे इतिहास को बदलने की कोशिश चल रही है।
सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे।
पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रांची जाकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इससे पहले गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ओडिशा गए और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा साथ में थे।
पटनायक से मिलने के बाद बोले- नॉन पॉलिटिकल थी मुलाकात
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मीडिया के सामने आकर कहा उनकी विपक्षी एकता को लेकर कोई बात नहीं हुई है। यह नॉन-पॉलिटिकल मुलाकात थी। नवीन पटनायक ने कहा कि नीतीश कुमार से बहुत बेहतर संबंध हैं और इसी के तहत यह मुलाकात हुई है।