जेडीयू की अहम बैठक में बीजेपी से नाता तोड़ने का फैसला
महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री
पटना,: बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार का अध्याय सम्माप्त हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) ने इस्तीफा दे दिया है।इसके बाद आरजेडी के साथ उनकी बैठक राबड़ी देवी के आवास पर हुईं । जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के नए गठबंधन में जाने की घोषणा कर दी है। नीतीश राज्यपाल के पास पहुंचे है। मुख्यमंत्री अब राज्यपाल से मिलकर एनडीए से अलग होने व महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे। इस बीच बड़ी खबर यह है कि महागठबंधन की नई नीतीश सरकार में दो उपमुख्यमंत्री रहेंगे। इनमें आरजेडी से तेजस्वी यादव का नाम तय है।
गठबंधन टूटने के बाद जेडीयू बाेला: बीजेपी पीठ में घोंप रही थी छूरा
बीजेपी और जेडीयू के अलगाव की औपचारिक घोषणा के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज ही नए सरकार के गठन की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी पर धोखा देने और पीठ में छूरा घोंपने वाला बताया है।