केंद्रीय मंत्री ने किया देश के सबसे लंबे पारडीह एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का शिलान्यास
जमशेदपुर 23 मार्च संवाददाता ,केंद्रीय परिवहन राजमार्ग राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जमशेदपुर में बनने जा रहा 10 किलोमीट का डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। आज गोपाल मैदान में अ_ारह सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस परियोजना के ऑन लाइन शिलान्यास के साथ ही कोल्हान की 3883 करोड़ की 9 सडक़ योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा साल 24 के अंत तक झारखंड की सडक़ों पर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा पारडीह से बालीगुमा तक करीब 10.4 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर देश का अनूठा होगा. यह देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ेगा. जमशेदपुर के ट्रैफिक को देखते हुए अगले 50 सालों का खाका तैयार कर इसका निर्माण किया जा रहा है.श्री गडकरी के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो और सिंहभूम की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा भी इस मौके पर मौजूद थीं।
श्री गडकरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को उद्धृत करते हुए कहा कि उनका कहना था कि अमेरिका धनवान है इसलिए वहां की सडक़ें अच्छी नहीं है बल्कि वहां की सडक़ें अच्छी है इसलिए अमेरिका धनवान है । उन्होंने कहा कि झारखंड में कोयला एवं आयरन ओर का बड़े पैमाने पर उत्खनन होता है। यह राज्य बेहद समृद्ध है। अच्छी सडक़ों से यहां मिनरल के लिए यातायात की अच्छी सुविधा होने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उद्योगों की स्थापना होगी। रोजगार मिलने से गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए चार बातें वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी की जरूरत होती है। श्री गडकरी ने कहा कि खुशी की बात है कि साल 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद झारखंड में जहां पहले 250 किलोमीटर एनएच था वहीं आज 4000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हो गया है।
अगले 50 साल को ध्यान में रखकर किया जा रहा निर्माण
श्री गडकरी ने जमशेदपुर में बनने वाले एलिवेटेड कोरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि उनके अपने शहर में डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण किया गया था। पुणे में भी ऐसा प्रयोग किया गया। चेन्नई में भी डबल डेकर कोरिडोर की शुरुआत की जानी है मगर यह बताते हुए उन्हें खुशी है कि जमशेदपुर में देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की शुरुआत हो रही है। इसके निर्माण से कनेक्टिविटि और बेहतर हो जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अभी इस मार्ग पर इतना लोड नहीं है कि डबर डेकर एरिवेटेड कोरिडोर की जरुरत हो लेकिन मैंने कहा कि अगले 50 साल को ध्यान में रखकर सडक़ बनाना है। नीचे की पुरानी सडक़ शहर के लोगों के लिेये होगी। डबल डेकर के पहले लेन में वे गाडिय़ां जाएंगी जिनको शहर में जाना है। उपर वाली लेन से वैसे वाहन जाएंगे जो शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे बंगाल ओडि़सा से कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। जमशेदपुर शहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बेहद खूबसूरत शहर है और यहां एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस शहर की खूबसूरत और भी बढ़ेगी यह पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
सांसद विद्युत के आग्रह के कारण ही हुआ संभव
उन्होंने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो के आग्रह के कारण ही यह संभव हो पाया है। श्री गडकरी ने रांची- टाटा मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब कोई भी मुख्यमंत्री, सांसद विधायक, नेता, इस सडक़ की बात किए बगैर नहीं रह सकता था । कोर्ट ने भी ठेकेदार सरकार को लेकर लगातार कई तीखे कॉमेंट किए गये । मगर अब इस रोड की कोई बात नहीं करता। मैं जब हेलीकॉप्टर से रांची से जमशेदपुर आ रहा था तो मैंने इस सडक़ की स्थिति को देखा इस पर तेजी से गाडिय़ां भाग रही थीं यह देखकर अच्छा लगा। 1850 करोड़ की लागत से 164 किलोमीटर का एनएच रांची, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं यहां के बाद रांची में रिंग रोड की घोषणा करने जा रहा हूं। उसके बाद से रांची टाटा आवागमन और भी सुविधाजनक हो जाएगा श्री गडकरी ने कहा कि पहले जहां रांची टाटा मार्ग पर सफर करने में 5 घंटे का समय लगता था अब करीब 2 घंटे में पूरा हो रहा है । जब यह सडक़ पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो डेढ़ घंटे का ही समय लगेगा।
श्री गडकरी ने इस मौके पर कई अन्य सडक़ परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया उन्होंने कहा कि चांडिल से पुरुलिया के बीच 708 करोड़ की लागत से फोर लेन सडक़ तैयार किया जा रहा है जो जून 2023 तक पूरा हो जाएगा। धनबाद के राजगंज से चांडिल तक भी फोर फोरलेन सडक़ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रांची और बनारस के बीच 7000 करोड़ों रुपए की लागत से फोरलेन सडक़ का निर्माण किया जा रहा है इसके बाद रांची से बनारस की दूरी जो अभी 10 घंटे में तय होती है 5 घंटे में तय होने लगेगी इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन एक्सप्रेसवे सडक़ निर्माण की भी घोषणा की उन्होंने कहा कि 18 सौ रुपए की लागत से धनबाद और रायपुर के बीच 633 किलोमीटर का फोरलेन एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है इस सडक़ के निर्माण से धनबाद और रायपुर के बीच 5 घंटे में दूरी तय हो जाएगी उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के बगैर देश का निर्माण नहीं किया जा सकता
झारखंड सरकार ने सडक़ निर्माण में सहयोग किया है उसके लिए धन्यवाद।
टाटा स्टील से अनुरोध सडक़ के लिये आयरन स्लैग उपलब्ध कराये।
श्री गडकरी ने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि रांची टाटा मार्ग में 44 किलोमीटर की सडक़ में टाटा स्टील के आयरन स्लैग का उपयोग किया गया है। इसके लिये उन्होंने टाटा स्टील धन्यवाद देते हुए कहा कि मैने अनुरोध किया है कि झारखंड और बिहार की सडक़ के निर्माण के लिये स्लैग उपलब्ध कराये। इस वेस्ट के उपयोग से आपकी जमीन भी खाली होगी।
इनका हुआ शिलान्यास
1876 करोड़ की लागत से जमशेदपुर में कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा तक फोर लेन का डबल डेकर एलिवेटेड रोड करीब 10 किमी का
423 करोड़ से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच के एनएच 320 -जी में 0 से 42 किमी तक सडक़ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
99 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच 75 पर झिंकपानी और तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
96 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर झिंकपानी से तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
91 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर सिंहपोखरिया से झिंकपानी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
514 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम व सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 320 जी पर 98 से 196 किमी के बीच सडक़ निर्माण
73 करोड़ की लागत से पूर्वी सिंहभूम में भुईया सिनान से सुसनी भाया हाथीखेड़ा रोड का निर्माण
104 करोड़ से पूर्वी सिंहभूम में फुलडुंगरी (एनएच 33) से झांटीझरना भाया बुरुडीह तक सडक़ निर्माण
1007 करोड़ की लागत से बोकारो और रामगढ़ क्षेत्र में जैनामोड़ से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
1214 करोड़ की लागत से रामगढ़ और रांची क्षेत्र में ओरमांझी से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
57 करोड़ की लागत से गुमला और सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 23 पर सडक़ निर्माण
458 करोड़ की लागत से लोहरदगा में लोहरदगा बाइपास का निर्माण
68 करोड़ की लागत से बोकारो और हजारीबाग में बनासो से बुडगड्डा रोड में सडक़ निर्माण
59 करोड की लागत से गुमला में चैनपुर से महुआडांड़ (डुमरी तक) टू लेन सडक़ निर्माण
रांची में एनएच 33 में भगवान आदित्यनाथ मंदिर का सडक़
34 करोड़ की लागत से गोला से चारू रोड के बीच आरओबी निर्माण
इसका हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर से महुलिया फोर लेन सेक्शन में 233 से 277 के बीच छूटे हुए भाग का
एनएच 33 में रामगढ़ के पटेल चौक के पास वीयूपी का निर्माण