जमशेदपुर 22 मई क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्धारा काठमांडू, नेपाल में हुआ तीन दिवसीय नेपाल भारत साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इसे दोनों देशों के मध्य साहित्यिक सेतु मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा गया। । इस साहित्यिक समारोह में जमशेदपुर से नीता चौधरी शामिल हुईं। समस्त भारत से कम से कम 50 साहित्यकार नेपाल भारत साहित्यिक महोत्सव में भाग लिया जिसमें झारखंड की तरफ से एकमात्र में नीता चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने वहां कथा गोष्ठी में भी भाग लिया सेमिनार में भी भाग लिया. उनकी लघुकथा ” कहीं खुशी कहीं गम”भारत नेपाल साहित्यिक स्मारिका में भी स्थान दिया गया है। इस कार्यक्रम में भारत की ओर से नीता चौधरी की सेमी क्लासिकल भजन पर नृत्य प्रस्तुत की बहुत सराहना हुई । समस्त भारत से साहित्यिक, सामाजिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों की सहभागिता रही ।
नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के मुख्य अतिथि ललित कला प्रज्ञा प्रतिष्ठान के कुलपति के.के. कर्माचार्य जी रहे और साहित्यिक महोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया । उद्घाटन समारोह का संचालन कंचना झा व दिनेश डि. सी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
द्वितीय सत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भारत व नेपाल के कवि कवयित्रीयों ने एक से बढकर एक रचनाओं का वाचन किया ..
क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्धारा ‘अमृता प्रीतम स्मृति सम्मान’ कई साहित्यिक विभूतियों को प्रदान किया गया जिनमें नीता चौधरी भी शामिल रहीेंं।