सर्वाधिक 35 लाख के सालाना पैकेज पर रांची के गुंजन कुमार को मिली नौकरी
Adityapur,1 Sept: आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT के फाइनल इयर के छात्रों ने इस साल फिर प्लेसमेंट के मामले में बाजी मारी । संस्थान के फाइनल इयर के अधिकांश छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है जिनमें से 57 से अधिक छात्रों को 30 लाख से भी अधिक के पैकेज की नौकरी प्राप्त हुई है। इन छात्रों ने इस साल भी ऐतिहासिक प्लेसमेंट प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है.
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने बताया कि 31 अगस्त तक संस्थान में 70% प्लेसमेंट हो चुका है जो अक्टूबर महीने तक 95% तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल कंप्यूटर साइंस के छात्र गुंजन कुमार को इस साल का सर्वाधिक पैकेज प्राप्त हुआ है । विदेशी कंपनी इन ट्यूट ने कंप्यूटर फाइनल इयर के छात्र गुंजन कुमार को सालाना 35 लाख का पैकेज ऑफर किया है. अब तक 230 छात्रों का सफलतापूर्वक देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों में चयन हो चुका है ।
छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन
संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों का देश के नामी-गिरामी संस्थान में हायर स्टडी के लिए भी चयन हुआ है जहां छात्रों ने IIM अहमदाबाद, XLRI ,IIT में एमटेक, एमबीए, पीएचडी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स में अपना नामांकन सफलतापूर्वक करा लिया है. निदेशक श्री शुक्ला ने बताया कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन अपनाते हुए लगातार ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एमटेक और पीएचडी के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई संस्थान में शुरू हो जाएगी।