निशांत कनोदिया मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन बनाए गए

मुंबई, : मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रोमोटर निशांत कनोदिया को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है। वे स्वर्गीय योगेंद्र कनोदिया का स्थान लेंगे।
निशांत कनोदिया वाइस चेयरमैन की अपनी पिछली भूमिकामें मैटिक्स को रणनीतिक निर्देश देते रहे थे। इसमें उनका फोकस पूंजी जुटाना,विकास औरविविधीकरण पर होता था और इसी के परिणामस्वरूप कंपनी अपनी मौजूदा स्थिति में पहुंची है और भारत की सबसे तेजी से बढ़ती उर्वरक कंपनियों में से एक है। श्री कनोदिया मैटिक्स की कायापलट (टर्नअराउंड)का नेतृत्व करते रहे हैं। इसमें उर्वरक उद्योग में सफल और अनुभवी ट्रैक रिकॉर्ड के साथ पेशेवर और अनुभवी नेतृत्व को शामिल करना शामिल है।
श्री कनोदिया व्हार्टनस्कूल,पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय,अमेरिका से एमबीए हैं और आंत्रप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) तथा यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन (वाईपीओ) के मुंबई चैप्टर के सदस्य हैं।
निशांतकनोदिया की टिप्पणी
श्री कनोदिया ने कहा, “यह एक सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैटिक्स के बोर्ड ने मुझे यह विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।”उन्होंने आगे कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के प्रयास करूंगा कि कंपनीन सिर्फ़विकास और लाभदेयता पर ध्यान केंद्रित रखे बल्कि पेशेवर प्रबंधन, शासन, निरंतरता और सामाजिक जिम्मेदारी के मानक भी स्थापित करे।”
मनोजमिश्रा,प्रबंधनिदेशक की टिप्पणी
श्री मिश्रा ने कहा, “मैटिक्स का वर्तमान विकास प्रक्षेपवक्र निशांत कनोदिया की दृष्टि, गतिशीलता, प्रतिबद्धता और जनोन्मुखी होने के कारण है।हम मैटिक्स को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिएउनके रणनीतिक मार्गदर्शन और निर्देशन का इंतजार कर रहे हैं।

Share this News...