राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुड़ाबांधा-डुमरिया में कार्यक्रम
जमशेदपुर, 24 जनवरी (रिपोर्टर) : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सामाजिक संस्था ‘निश्चय फाउंडेशन’ ने गुड़ाबांधा एवं डुमरिया के लावपाड़ा, हाथियापाटा, कुमड़ाशोल एवं बड़ा आसती गांवो में ‘एक पैड, एक पेड़’ अभियान शुरू किया गया. मौके पर बच्चियों व महिलाओं को बताया गया कि समाज में बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने, लैंगिक भेदभाव व भ्रूण हत्या की गंभीरतम सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने हेतु जागरूकता फैलाकर समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुदृढ बनाना होगा.
कार्यक्रम में उन्हें माहवारी स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया गया कि बालिकाओं के शिक्षा की तरह ही स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देना अहम है. बच्चियों को माहवारी स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने हेतु लगभग 50 से ज्यादा बालिकाओं एवं महिलाओं को अभियान से जोड़ा गया. उक्त अभियान में निश्चय के संस्थापक सचिव तरुण कुमार, बैद्यनाथ हांसदा, बेंगलोर से आये कंप्यूटर इंजीनियर विकास रौशन, अशोक साव, लक्ष्मण एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.