निरसा : धनबाद जिला के निरसा थाना क्षेत्र के एमपीएल ओपी स्थित बरवाडीह गांव निवासी मासस कार्यकर्ता निमाई सिंह को पकडऩे गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. यह हमला बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ. इस दौरान महिलाओं समेत अन्य लोगों ने वारंटी निमाई को पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ा कर ले गये.
पुलिस के अनुसार, लाठी, डंडे व अन्य सामानों से लैस महिला समेत अन्य लोगों ने एमपीएल ओपी के पुलिस पर हमला बोल दिया. आरोप है कि महिला समेत अन्य असामाजिक तत्वों ने एमपीएल ओपी प्रभारी वासिम अनवर खान एवं निरसा थाना के एसआई संतोष कुमार को दांत काट कर एवं मारपीट कर घायल कर दिया गया है. उनका इलाज निरसा सीएचसी में चल रहा है.
निमाई के खिलाफ कई आपराधिक मामला दर्ज है. कई मामले में उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी निर्गत किया गया है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी उसके खिलाफ रूक्करु के अधीनस्थ जमशेदपुर की एक कंपनी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. उसके खिलाफ बीते कुछ वर्ष पूर्व सीसीए की अनुशंसा भी हुई थी.
घटना की सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह सहित चिरकुंडा, मैथन, गलफरबाड़ी, कालूबथान, पंचेत पुलिस बरवाडीह पहुंचकर निमाई सिंह के घर की तलाशी ली. गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया.