प्रयागराज कुंभ से लौट रही बस निरसा में दुर्घटनाग्रस्त

निरसा. 18 फरवरी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल के हल्दिया जा रही गणपति टूरिस्ट बस ने मंगलवार की अहले सुबह निरसा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे तेतुलिया रामकनाली के बीच एक खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक की आंख लग जाने के कारण यह दुर्घटना घटी. हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बस में सवार करीब एक दर्जन महिला पुरुषों को चोटें आई है. सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को बस से बाहर निकलवाया गया. गंभीर स्थिति में घायलों को नेशनल हाईवे एवं राज्य सरकार के 108 एंबुलेंस से स्थानीय निजी नर्सिंग होम एवं धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. शेष यात्री अपने परिजनों को बुलाकर घर लौट गए. इस दौरान चालक एवं खलासी भी घायल है. पुलिस ने ट्रक एवं बस को अपने कब्जे में कर लिया है.

Share this News...