सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में आयोजित साहित्यिक गोष्ठी में साहित्यकार डॉक्टर रागिनी भूषण को वर्ष 2022 एवं कवि नरेश अग्रवाल को 2023 के लिए कविवर निर्मल मिलिंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रत्येक को ₹10000 की राशि प्रदान की गई । यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हिंदी के प्रख्यात कवि श्री अरुण कमल के हाथों प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अली इमाम खान गया, अशोक शुभदर्शी आदि ने भी अपनी बात रखी। मंच संचालन शाहिद अनवर तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक वर्मा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन कविवर निर्मल मिलिंद जी की पत्नी अर्चना मिलिंद के द्वारा किया गया। इस आयोजन में वरीय पत्रकार कवि कुमार ने भी मुख्य भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि अरुण कमल ने कहा कि कविवर निर्मल मिलिंद सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है उसे और भी बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए जिससे साहित्यकारों को और अच्छा लिखने की प्रेरणा मिलेगी।
डाक्टर अली इमाम खान और दिनेशवर प्रसाद ने कवि निर्मल मिलिंद के कवि कर्म और अपने संबंधों पर प्रकाश डाला।
डॉक्टरी डॉक्टर रागिनी भूषण और नरेश अग्रवाल ने भी कवि निर्मल मिलिंद के साथ हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
जिनमें से प्रमुख नाम पूर्वी घोष, मामचंद बसंत, जूही समर्पित, उपासना सिन्हा, नवीन अग्रवाल, छाया प्रसाद, वीणा पांडे भारती, राजदेव सिन्हा आदि उपस्थित थे