आज तुलसी भवन में निनाद पहली काव्य गोष्ठी ‘रोपनी’ ,सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन ,तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। इसमें बाल कवि और नवोदित कवि-कवयित्रियों ने प्रस्तुति दी। संस्थापिका पूनम महानन्द ने बताया कि निनाद का उद्देश्य काव्य कौशल को ढूँढ कर तराशना और नये सृजनकर्ताओं को मंच प्रदान करना है। निकट भविष्य में निनाद भारतीय साहित्य और संस्कृति को लेकर क्रार्यक्रमों के आयोजन करता रहेगा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय सम्मानित अतिथि शिक्षाविद डॉ अनिता शर्मा, आयकर अधिकारी सह कवि संतोष चौबे थे।अध्यक्षता तुलसी भवन के महासचिव प्रसेनजित तिवारी की थी। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा का था। इस दौरान 6 बाल कवि और 10 नवोदित रचनाकारों ने प्रस्तुति दी।