नीमडीह थाना में शांति समिति की बैठक,सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

फोटो है

चांडिल : मुहर्रम त्यौहार एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नीमडीह थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई भी त्यौहार सौहार्द और भाईचारा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का त्यौहार मनाये. उन्होंने कहा कि नीमडीह थाना क्षेत्र में हमेशा से हिंदु- मुस्लिम सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाते हैं. इसलिए उपस्थित सभी लोगों से अपील है कि शांति माहौल बनाकर त्यौहार मनाये. थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट एवं टिप्पणी करने से दूर रहें. यदि ऐसा करते हुए कोई भी व्यक्ति को पाया जाता है तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र सभी पर्व त्योहारों में शांति का मिसाल प्रस्तुत करती है और आगे भी करेगा. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, नीमडीह के प्रमुख फुलमनी माझी, जिप सदस्य असित सिंह पात्र, नीमडीह के सीओ संजय पांडे, समाजसेवी चंद्रमोहन दास, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे.

Share this News...