नीमडीह : छठे दिन 14 मुखिया व 45 वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने किया नामांकन

चांडिल : पंचायत चुनाव के नामांकन में प्रत्याशी व समर्थकों में काफी उत्साह है। छठे दिन नीमडीह प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संजय पांडे के कार्यालय में गुरुवार को लाकड़ी पंचायत से निवर्तमान मुखिया श्रीमती पुष्पा मोदी, टेंगाडीह पंचायत से दिगंबर सिंह, गुहीराम सिंह, भोलानाथ सिंह, गौरडीह पंचायत से श्रीमती जानकी सिंह, चलियामा पंचायत से निवर्तमान मुखिया हरिपद सिंह के पत्नी पूर्व मुखिया सूरजमुखी देवी, सामानपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया श्रीमती मंदाकिनी सिंह समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड के कार्यालय में कुल 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल की।

Share this News...