नीमडीह : जनता दरबार में जनता ने लगाई समस्याओं की झड़ी

चांडिल : नीमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड की जनता ने वृद्ध-वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल संकट संबंधित समस्याओं की झड़ी लगा दी। लोगों का कहना है कि राज्य सरकार जनता के विकास के लिए गंभीर नहीं है। कोरोनो काल में नीमडीह प्रखंड की जनता समस्याओं के भवंर फंस गया है। जिन्हें उबारने के लिए जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है।
बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि जनता की सभी समस्याओं को सुना गया और नियम संगत समाधान करने की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत 1,059 लोगों को पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया, आज 296 लोगों को स्वीकृति पत्र दिया गया तथा संबंधित कर्मचारियों को एक माह में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। अम्बेडकर आवास योजना के तहत 9 व्यक्ति को स्वीकृति पत्र दिया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, पीएचसी नीमडीह के प्रभारी डॉ0 के सी मुंडा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने विधायक से गलत जमीन मापी की शिकायत की

जनता दरबार में मुरुगडीह के ग्रामीण पूर्व पंसस अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में विधायक से सरकारी अमीन द्वारा गलत तरीके जमीन मापी की शिकायत की। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि मुरुगडीह महतो टोला में 28 जनवरी को सरकारी अमीन द्वारा राजेंद्र नाथ महतो व अंबुज प्रमाणिक ने अपने जमीन का मापी कराया। जिसमें अन्य ग्रामीण अंजय कुमार महतो, अमित कुमार महतो, कृपा सिंधु महतो, शिव शंकर महतो आदि के रैयती जमीन जिसका खाता संख्या 134, प्लॉट संख्या 1136, रकवा 0.40 डिसमिल पर अवैध रूप से पत्थर गाड़ दिया गया। पत्र में लिखा गया है कि उपरोक्त जमीन में पहले अंबुज प्रमाणिक व राजेंद्र नाथ महतो की जमीन के बाद झारखंड सरकार के प्लॉट पर पूर्व दिशा में रास्ता है। जिसको पार करके हमारे प्लॉट पर पत्थर गाड़ दिया। जबकि इस जमीन की मापी इससे पहले 28 मई 2009 को सरकारी अमीन द्वारा की गयी थी।। जिसमें रास्ता की मापी भी स्पष्ट रूप से की गयी थी।। इस विषय पर पुनर्विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि जमीन का सही मापी नहीं की गयी तो गांव में शांति भंग होने की संभावना है.

Share this News...