खबर पर लगी मुहर, आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 450 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की

चांडिल। सरायकेला – खरसावां जिले के नीमडीह क्षेत्र में आज आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी का भंडाफोड़ किया है। नीमडीह क्षेत्र में शराब के कारोबार को लेकर हिंदी दैनिक समाचार पत्र”चमकता आईना” ने गुरुवार को ही खबर प्रकाशित की है। आज आबकारी विभाग के छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किए जाने के साथ ही प्रकाशित खबर पर वास्तविकता की मुहर लग गई हैं। गुरुवार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर नीमडीह थाना क्षेत्र के बनडीह में छापेमारी हुई। छापेमारी अभियान में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ नीमडीह पुलिस भी शामिल थी। छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बताया गया कि ब्लैक टाइगर तथा मेग डॉल्स नंबर वन ब्रांड के कुल 50 पेटी शराब बरामद किया गया है। आबकारी विभाग ने कुल छापेमारी 450 लीटर शराब बरामद किया है। इसके अलावा खाली बोतलें, ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के लेबल, कॉर्क, स्टिकर, सील इत्यादि जप्त किया है।वहीं, मौके पर नकली शराब निर्माण कार्य में लगे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दीपक यादव एवं राकेश कुमार जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी हैं जो यहां नीमडीह में रहकर नकली शराब निर्माण कार्य करते हैं।

Share this News...