नीमडीह : पुलिस छावनी में तब्दील हुआ झिमड़ी गांव, भोर तीन बजे तक डटे रहे पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, तस्लीम की तलाश

जमशेदपुर! महतो (कुड़मी) समाज की युवती को उठाकर ले जाने के मामले पर नीमडीह थाना के झिमड़ी गांव में फिलहाल शांति है। आरोपी मोहम्मद तस्लीम अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कमर कस ली है। बीती शाम को हिंसक घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है। रात को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत झिमड़ी गांव पहुंचे थे। उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई के तहत पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, कल रात को ही गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया था। पूरी घटना की बारीकी से जांच करते हुए आज तड़के तीन बजे तक पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत झिमड़ी गांव में ही डटे हुए थे।

आज सुबह सामान्य दिनों की तरह ग्रामीण अपने घरों से निकलकर काम पर जा रहे हैं। लेकिन, खेती और मजदूरी करने वाले लोगों को ही बाहर निकलते देखा जा रहा है, अन्य लोग घरों पर ही है। वहीं, दो – तीन दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद है। कुकडू – नीमडीह मुख्य सड़क पर आम दिनों की तुलना में आज वाहनों का आवागमन कम देखने को मिल रहा है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा छाया हुआ है। झिमड़ी गांव में इस समय सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि देर रात तक कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव में सामान्य स्थिति है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की तथा प्रशासन को सहयोग करने को कहा है। डीसी ने अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, जल्द ही आरोपी मोहम्मद तस्लीम की गिरफ्तारी की जाएगी, पुलिस को थोड़ा वक्त दें और धैर्य रखें। एसपी ने कहा कि हिंसक घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पथराव में तीन – चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं तथा पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Share this News...