NEET पेपर लीक कांड : सामने आया आरोपियों का कबूलनामा

अब भी एन टी ए कहेगा लीक नहीं हुआ ….
नई दिल्ली 20जून नीट पेपर लीक से जुडे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपियों के कबूलनामे की कॉपी प्राप्त हुई है जिसमें कई अहम जानकारी दी गयी है. इस कबूलनामे के अनुसार नीट पेपर लीक के पुख्ता सबूत मिले हैं. इस कबूलनामे में आरोपियों ने पेपर लीक की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया है कि पेपर लीक हुआ था.

कबूलनामे में आरोपियों ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. इसके लिए पैसे भी लिए गए थे. आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार इस पेपर लीक करने वाले गैंग ने परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर रटवाए थे. आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया कि नीट का पेपर लीक हो चुका था. परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले 4 मई को क्वेश्चन पेपर पहुंच गया था.

पेपर लीक कांड के आरोपी अनुराग का कबूलनामा
मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फुफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फुफा द्वारा बताया गया कि दि०-05. 05.24 को नीट का परीक्षा हैं, कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा का सेटिंग हो चुका है। मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरा फुफा द्वारा दि0-04.05.24 को रात्रि में अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया। जहाँ पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया। मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।
यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

पेपर लीक कांड के आरोपी नीतीश का कबूलनामा
मेरा नाम नीतीश कुमार, उम्र 32 वर्ष पे०-स्व० सियाराम प्रसाद, सा० थाना-सरवदहा, जिला-गया वर्तमान पता-कछुआरा मोड़ प्रतिभा कॉलोनी, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मेरा दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु, पे०-स्व० भुट्टो यादव, सा०+पो० पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, फ्लैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत हैं। जिनसे मेरा मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ मुलाकात हुई। वहीं पर कुछ अपना नीजि कार्य लेकर गया था. बातचीत के सिलसिले में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चा को पास कराता हूँ। बातचीत के कम में सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बताया कि मेरे पास भी 04-05 लड़का हैं, जिसे आप परीक्षा में पास करा दीजिए, जो नीट का तैयारी कर रहा हैं। उसे पास करा देना हैं। इसके बदले अमित आनंद तथा हमने बताया कि 30-32 लाख रूपया लगेगा तो सिकंदर प्र० यादवेन्दु तैयार हो गए। बताया कि 04 लड़का हम आपको देंगे। इसी बीच नीट का परीक्षा आ गया तथा सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बताया गया कि चारो लड़का को कब बुलाये तो अमित द्वारा बताया गया कि 04.05.24 के रात्रि में बुलाया गया जहाँ पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था। सिकंदर प्र० यादवेन्दु को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर सिकंदर प्र० यादवेन्दु के निशानदेही पर हमलोग भी पकड़े गए। जहाँ पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री को पढ़ाया जा रहा था प्रश्न एवं उत्तर को जला हुआ अवशेष भाग को पुलिस द्वारा जप्त किया गया हैं। मैं बी०पी०एस०सी० की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कराने एवं कदाचार के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना से वर्ष 2024 में जेल गया हूँ। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।
यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

पेपर लीक कांड के आरोपी अमित आनंद का कबूलनामा
मेरा नाम अमित आनन्द, उम्र-29 वर्ष पे०-अच्युतानन्द सिंह, सा०-मंगल बाजार, गुमटी नं0-02, थाना-कोतवाली, जिला-मुंगेर वर्तमान कुलदीप बीमा आदित्या अपार्टमेंट फ्लैट नं0-202, ए०जी० कॉलोनी, लालू खटाल के बगल में, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मेरा दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु, पे०-स्व० भुट्टो यादव, सा०+पो०-पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, फ्लैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत हैं। जिनसे मेरा मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में नीतिश कुमार के साथ हुई। वहीं पर कुछ अपना नीजि कार्य लेकर गया था, बातचीत के सिलसिले में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चा को पास कराता हूँ। बातचीत के कम में सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बताया कि मेरे पास भी 04-05 लड़का हैं, जिसे आप परीक्षा में पास करा दीजिए, जो नीट का तैयारी कर रहा हैं। उसे पास करा देना हैं। इसके बदले मैं तथा नीतिश कुमार ने बताया कि 30-32 लाख रूपया लगेगा तो सिकंदर प्र० यादवेन्दु तैयार हो गए। बताया कि 04 लड़का हम आपको देंगे। इसी बीच नीट का परीक्षा आ गया तथा सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बताया गया कि चारो लड़का को कब बुलाये तो मैने बताया कि 04.05.24 के रात्रि में बुलाइये, जहाँ पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था। सिकंदर प्र० यादवेन्दु को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर सिकंदर प्र० यादवेन्दु के निशानदेही पर हमलोग भी पकड़े गए। हमारे फ्लैट से किराये के मकान कुलदीप बीमा आदित्य अपार्टमेंट के फ्लैट नं0-202 से विभिन्न परीक्षा का एडमिट कार्ड एवं नीट परीक्षा का प्रश्न एवं उत्तर का जला हुआ अवशेष भाग को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। मैं पहले भी इस तरह का काम किया हूँ। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।
यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया

Share this News...