बोकारो जिले के आठ तथा हजारीबाग के एक स्थान पर उग्रवादियों को फंडिंग करने के मामले में एनआईए की छापेमारी

फरवरी 2024 में झुमरा पहाड़ में मुठभेड़ के दौरान मिला था लैपटॉप मोबाइल एवं अन्य कागजात

बोकारो बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के दो थाना क्षेत्र गोमिया एवं तथा चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में आठ स्थानों पर एवं हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के एक स्थान पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी माओवादियों को फंडिंग करने के मामले में की गई है। फरवरी 2024 में बोकारो पुलिस तथा सीआरपीएफ के साथ झुमरा पहाड़ में माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें माओवादी भागने में सफल रहे थे लेकिन घटनास्थल से पुलिस ने लैपटॉप मोबाइल समेत अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया था इस मामले को पुलिस ने एनआईए को सुपुर्द कर दिया मुठभेड़ के दौरान मिले कागजात के आधार पर छापेमारी की गई है मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक मोबाइल समेत अन्य कागजात बरामद किया है जिसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है बोकारो की पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने कहा कि एनआईए की टीम ने बोकारो जिले के आठ स्थानों पर छापेमारी की है यह छापेमारी मुठभेड़ में मिले कागजात के आधार पर की गई है।

Share this News...