NIA की बड़ी कार्रवाई, जमशेदपुर से दो, झारखण्ड से कुल तीन को पकड़ा

जमशेदपुर में एनआईए ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम एनआईए ने गौरी शंकर रोड जुगसलाई और आजाद नगर से आतंकी संगठनों से जुड़े होने के संदेश में दो लोगों को गिरफ्तार किया है सभी संदिग्धों को एनआईए की टीम सर्किट हाउस लेकर आई है और वहां उनसे घर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने शाहनवाज को फेसबुक से ट्रैप किया था। गौरी शंकर रोड में शाहनवाज को इसकी भनक लग गई। उसने आफताब को कपड़ा लाने के लिए फोन किया। उसका फोन टैप किया जा रहा था। एनआईए ने आफताब को भी गिरफतार किया है।
एनआइए ने चंदनकियारी से भी दो को उठाया है। ये सभी सांसद हत्या कांड से जुड़े बताए जाते हैं।
जुगसलाई पुलिस की ने में पूर्व अपराधी को लिया हिरासत में
जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल सिंह के नेतृत्व में पुरानी बस्ती में छापामारी कर पूर्व अपराधी अमानुल्लाह को हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस थाना में रखकर पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि हत्याकांड समेत कई अपराधी घटनाओं में शामिल था अभी हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया है पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है मामले का जल्द खुलासा करेगी। वहीं दूसरी और एनआईए की छापामारी से पुलिस ने इनकार किया है हालांकि चर्चा इस बात की है कि चर्चा है कि एनआईए की टीम के द्वारा जुगसलाई और आजाद नगर थाना छापामारी की गई है

Share this News...