एनएच 32 की मरम्मत की मांग , आजसू का धरना प्रदर्शन

अविलंब सड़क का मरम्मत हो, अन्यथा आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी : हरेलाल महतो

चांडिल। चांडिल – पुरुलिया – धनबाद एनएच 32 के जर्जर हालत को लेकर आजसू पार्टी ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीमडीह के कुशपुतुल में एनएच 32 के किनारे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सड़क की बदहाली को लेकर प्रशासन को जमकर कोसा। इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता ने जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपने निजी हित साधने में व्यस्त हैं, उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। हरेलाल महतो ने कहा यदि जिम्मेदार लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते तो शायद आज एनएच 32 के जर्जर हालत को लेकर आजसू पार्टी को आंदोलन पर नहीं उतरना पड़ता। उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन केवल सांकेतिक विरोध है, यदि अविलंब सड़क का मरम्मत नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आजसू पार्टी आंदोलन करेगी।
केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रविशंकर मौर्या ने कहा कि जहां आज स्थानीय विधायक को सड़क पर आकर बदहाल सड़क की दुर्दशा को लेकर पहल करनी चाहिए था वहां विपक्षियों को आकर आंदोलन करना पड़ रहा है।
आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि केवल एनएच 32 ही नहीं, पूरे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की हालत गंभीर है। यहां सड़क के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के पहिए भी थम गई हैं। जिला परिषद सदस्य सह प्रधान जिला सचिव असित सिंह पात्र ने कहा कि एनएच के खस्ताहाल के कारण हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्कूल – कॉलेज जाने आने में काफी कठिनाई हो रही हैं। सड़क की हालत और धान खेत में कोई अंतर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि धूप में धूल उड़ने से आपस में वाहनों में ही टक्कर हो रही हैं। जब बारिश होती हैं तो कीचड़ से राहगीर परेशान रहते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष लालमोहन गोराई, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बैद्यनाथ महतो, रमापति महतो आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर अजय महतो, कार्तिक कालिंदी, दामोदर गोप, पशुपति महतो, राजाराम महतो, संदीप महतो, शक्ति महतो, आस्तिक दास, अजित कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share this News...