“गांव बसने से पहले आए हैं भिखारी” टोल टैक्स लेने वालों रोड भी सुधारो – एनएच 33 पर रोज हो रही दुर्घटना

चांडिल। ” गांव बसा नहीं कि भिखारी आ गए” यह कहावत को अपने खूब सुना होगा लेकिन अब इस कहावत को एनएच 33 टाटा – रांची हाइवे चरितार्थ कर रही हैं। इस रोड पर बहरागोड़ा से रांची तक तीन जगह टोल टैक्स लिया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि टोल टैक्स के बदले चकाचक सड़क मिल रही हैं। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सफर आराम दायक होगा, ईंधन की बचत होगी। लेकिन ये सारे दावे हवा हवाई लग रहा है। एनएचएआई द्वारा जिस तरह टोल टैक्स वसूली में तत्परता दिखाई जा रही हैं, काश उतनी ही तत्परता सड़क बनाने में दिखाती तो अच्छा रहता।
इन दिनों चांडिल के पाटा गांव में टोल प्लाजा चालू किया गया है लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं। एक तरफ से सड़क की मरम्मत होती हैं तो दूसरी तरफ से सड़क पुनः जर्जर हालत में तब्दील हो जाती हैं। सड़क मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा जहां तहां बेरिकेड्स लगाया जा रहा है और कछुआ गति से मरम्मत कर रहा है। जहां तहां बेरिकेड्स लगाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। लोग घायल हो रहे हैं। कई बार अपनी जान भी गवां रहे हैं।
अभी प्रधानमंत्री द्वारा एक महीने पहले ही इस सड़क का उदघाटन किया गया है। एक महीने में ही सड़क के चिथड़े उड़ने लगे हैं। जगह जगह सड़क उखड़ने लगी हैं। वहीं, टोल प्लाजा में नियमानुसार एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि दुर्घटना में तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया जा सके। लेकिन पाटा टोल प्लाजा में एम्बुलेंस है या नहीं किसी को जानकारी भी नहीं है और न ही किसी दुर्घटना में टोल प्लाजा द्वारा एम्बुलेंस भेजा जाता है।

आज एनएच 33 पर तीन सड़क दुर्घटना हुई। चिलगु मोड़ पर बेरिकेड्स किया गया है। वहीं, चिलगु से शहरबेड़ा तक बीच सड़क पर मिट्टी भरकर ड्रम रख दिया गया है। यानी रांची – टाटा लेन को बंद करके टाटा – रांची लेन पर ही सभी वाहनों का आवागमन हो रही हैं। चिलगु मोड़ पर लगाए गए बेरिकेड्स में बाइक सवार तमोलिया निवासी शंकर गोराई टकराकर गभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एचएलएम के एम्बुलेंस द्वारा तमोलिया स्थित ब्रम्हानंद अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना से कुछ ही समय पहले शहरबेड़ा में बाइक सवार दो युवक सड़क पर रखे हुए ड्रम से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायल युवक जमशेदपुर – शंकोसाई के बताए जा रहे हैं। उन दोनों युवक को भी एचएलएम के एम्बुलेंस से स्थानीय क्लिनिक ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। तीसरी घटना चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी में हुई हैं। जहां कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

Share this News...