केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा न्यूज 11 को नहीं दी गई सुरक्षा मंजूरी

इस कारण अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के नवीकरण की अनुमति का मामला लटका

रांची : केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मंजूरी से इंकार के कारण न्यूज11 भारत को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के नवीकरण की अनुमति नहीं दी है. भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के एक पत्र के जवाब में केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 22 मई, 2022 को उन्हें यह जानकारी दी है
. श्री ठाकुर ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में यह मामला उच्च न्यायालय दिल्ली के समक्ष न्यायाधीन है. विदित हो कि गत शनिवार की देर रात न्यूज 11 के संचालक अरुप चटर्जी को धनबाद जिला के गोविंदपुर के एक व्यवसायी से 11 लाख की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

अरुप चटर्जी के कथित आपराधिक इतिहास ka ब्यौरा हाई कोर्ट ने माँगा है. धनबाद में ही उनपर पहले से एकाधिक प्राथमिकी दर्ज है. उल्लेखनीय है कि अरूप धनबाद में ही पले बढ़े
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के पूर्व विहित प्रक्रिया का पालन करने – नहीं करने पर सवाल और प्रतिवाद हो रहा है, लेकिन अरूप के रवैये और काम करने और तथाकथित पत्रकारिता के वसूल की अवहेलना करने की भी चर्चा खूब हो रही है. ज़मानत के लिए याचिका अदालत में दर्ज हुई है. हाई कोर्ट में याचिका देकर उनकी पत्नी ने भी पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जतायी है और अदालत से राहत देने की मांग की है.

Share this News...