नए DC मंजूनाथ भजंत्री ने पदभार ग्रहण किया,विकास को पंचायतों तक ले जाना होगी प्राथमिकता

Jshedpur,27 July: पूर्वी सिंहभूम जिला के 23 वें जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री (भा.प्र.से) ने निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से आज पदभार ग्रहण किया. श्री भजंत्री इसके पूर्व देवघर के उपायुक्त थे.
पत्रकारों से बातचीत में श्री भजंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा. साथ ही इसके पूर्व की उपायुक्त ने जो कार्य आगे बढ़ाया है उसे जारी रखते हुए और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. नए उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच पंचायत को अधिक से अधिक मजबूत बनाना व जनहित की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लागू करना है इसी राह पर वे भी चलेंगे तथा पंचायत को और अधिक एक्टिव करते हुए विकास का केंद्र बिंदु बनाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि आज ही पदभार ग्रहण किया है, जल्द ही सभी विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए किस किस क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किए जाने हैं किस विषय में एक खाका तैयार करेंगे. निवर्तमान उपायुक्त विजय जाधव ने कहा कि कार्य के दौरान यह उनकी पहली पोस्टिंग थी. इसलिए जीवन में हमेशा लौहनगरी दिल में बसा रहेगा. विजया जाधव ने कहा कि उनके ख्याल से उन्होंने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जिसमें यहां के लोग, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, कॉरपोरेट घराना सभी का साथ मिला.

Share this News...