New Delhi,25 March : 23 अप्रैल को अवकाश प्राप्त करने जा रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने जस्टिस इन वी रमना के नाम की अपने उत्तराधिकारी के रूप में अनुशंसित किया है जो देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश पद के लिए है। श्री रमना सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरीयतम जज हैं। उन्होंने 17 फरवरी 2014 को यह कार्यभार ग्रहण किया। वे 26 अगस्त 2022 को अवकाश ग्रहण करेंगे। वे फरवरी 1983 में आंध्रप्रदेश में अधिवक्ता बने। विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में वे पैनल अधिवक्ता रहे। 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक वे आंध्रप्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे। 2 सितंबर 2013 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। मुख्य न्यायाधीश श्री बोबडे इस वर्ष 23 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले हैं।