जमशेदपुर
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने नए प्रवेशित छात्रों के लिए ‘परिचय 2022’ नाम से एक वार्षिक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया7 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के कानून मंत्रालय के प्रधान सचिव नलिन कुमार, विशिष्ठ अतिथि ें वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम प्रभात कुमार, एवं विशेष अतिथि ं विश्वविद्यालय के संयोजक तेज नारायण सिंह उपस्थित रहे7 विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह, कुलपति जी. सी. नन्दा, एवं रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह भी मौजूद थे7 मुख्य अतिथि नलिन कुमार ने छात्रों को सम्बोधित किया और यह कहा कि अपने समय का सदुपयोग कर अपने माता-पिता अपने विश्विद्यालय और साथ ही राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना योगदान दीजिए।श्री नलिन कुमार जी ने बच्चों को विश्वविद्यालय के समय अवधि का महत्व बताते हुए कहा, ‘विश्वविद्यालय का ये तीन या पांच साल आपलोगों के पेशेवर जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है’7 वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने छात्रों से कहा कि वे समय का सदुपयोग करे जिसमें जो छात्र तीन वर्ष एवं पांच वर्ष के लिए इस विश्विद्यालय में है वे यहाँ के पुस्तकालय साथ ही खेल अकादमिक का सदुपयोग करें और अपने विषय में अव्व्ल प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम में नए प्रवेशित छात्रों का स्वागत किआ गया . डीन एकेडेमिक्स डी .शोम ने छात्रों को विश्वविद्यालय के नियम कानून से अवगत कराया एवं शपथ भी दिलाई .रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह कहा कि उन्हें अकादमिक के लिए जो भी आवश्यकता की ज़रूरत होगी उन्हें दी जाएगी साथ ही यह कहा कि इस विश्विद्यालय में रैगिंग की कोई भी प्रथा नही है, अगर किसी भी छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वो सीधा रजिस्ट्रार के पास आकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रो वाईस चांसलर और वाइस चांसलर ने कहा कि नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी .
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह जी ने कहा, ‘ मै हमेशा से मात्रा से ज्यादा गुणवत्ता को महत्व देता हूँ “7
इस कार्यक्रम में लगभग 1500-1600 नए प्रवेशित छात्र एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे,.