नेपाल देश के भूस्खलन में झारखंड राज्य के हल्दीपोखर गांव का एक मेकेनिकल इंजीनियर कमलोचन महतो(32) बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 15 जून रात्रि लगभग 8 बजे घटी। जानकारी अनुसार हल्दीपोखर का बीटेक इंजीनियर कमललोचन भारत के प्रेसेजियन इन्फ्राटेक लिमिटेड में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत था। पीआईएल नामक यह कंपनी बड़े नदियों पर बांध बनाकर हाइड्रो इलेक्ट्रिक उत्पादन हेतु काम करता है। कंपनी का भारत और नेपाल में इन दिनों काम चल रहा है। घटना के वक्त कमललोचन कंपनी के आदेश पर अपने अधीन कई कर्मचारियों के साथ नेपाल के सिंधुपाल चौक,हेलांबु,अंबाथान में मेलाम्चि नारायण नदी पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर का काम कर रहे थे। घटना के वक्त अचानक भूस्खलन हुआ और 10 भारतीय इसकी चपेट में आकर बह गए। इनमें काफी प्रयास कर 7 लोगों को जिंदा निकाला गया जबकि 3 की मौत हो गई। तीन मृतकों में कमललोचन महतो भी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना कमललोचन के परिवार को पीआईएल कंपनी द्वारा बुधवार देर रात को दिया गया। दुखद समाचार सुनकर कमलोचन का परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।